दरभंगा, मार्च 1 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने शुक्रवार को तिलकेश्वर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां थाने की विभिन्न पंजियों का अवलोकन करते हुए थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी को कयी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं लंबित कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को जल्द अनुसंधान पुरा कर मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया। एसपी श्री आलोक ने आगामी होली त्योहार को लेकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही सीमावर्ती जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...