अररिया, नवम्बर 22 -- पटेगना। एक संवाददाता अररिया पुलिस कप्तान अंजनी कुमार ने गुरुवार देर संध्या ताराबाड़ी थाना पहुंचकर निरीक्षण किया। गहन जांच के बाद थानेदार रंजीत कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश व विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने का निर्देश दिए। इस क्रम में साफ सफाई, स्वच्छता लंबित कांडों का अवलोकन किया। इससे पहले थानेदार रंजीत कुमार के उपस्थिति में थाना पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं एसपी ने थाना पंजी की विधिवत जांच शुरू की। इस क्रम में लंबित कांडों, अनुसंधान की प्रगति, प्रबंधन से संबंधित बिंदुओं का समीक्षा किया। इसके अलावे विधि व्यवस्था, दैनिक गस्ती व पंजी, ओडी रजिस्टर का जांच करते हुए कई बिंदुओं पर थानेदार को दिशा निर्देश दिए। वहीं नियमित रूप से रात्रि गश्ती डायल 112 वाहन को दुरुस्त रखने की बात कही। मौके पर अररिया अंचल निरीक्षक सहित दार...