रायबरेली, मई 17 -- रायबरेली संवाददाता। पुलिस विभाग में एक और पुलिस चौकी की संख्या बढ़ गई। जिला कारागार के बाहर नवनिर्मित पुलिस चौकी का एसपी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। नवनिर्मित पुलिस चौकी से जहां जेल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी तो वहीं आसपास के मोहल्लों के भी सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की नजर रहेगी। जिला कारागार के बाहर जेल प्रशासन की मदद से पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शुक्रवार को विधि विधान हवन पूजन के साथ नवनिर्मित पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पुलिस कर्मियों के रुकने और ठहरने के लिए भी एक व्यवस्थित स्थान मिल गया। एसपी यशवीर सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी के उद्घाटन से जहां जेल के बाहर पुलिसकर्मियों की हर समय तैनाती रहेगी तो वहीं आसपास के मोहल्ले में भी प...