गौरीगंज, नवम्बर 18 -- अमेठी। शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं में सुरक्षा व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मंगलवार की शाम पुलिस बल के साथ कस्बा जामो में पैदल गश्त किया। उन्होंने स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से बात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। एसपी ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है। अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने व संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों की चेकिंग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। एसएचओ विनोद सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...