देवरिया, अप्रैल 12 -- देवरिया। यातायात पुलिस लगातार वाहन चालकों के साथ ही छात्रों को भी यातायात के प्रति जागरूक कर रही है। यातायात प्रभारी गुलाब सिंह द्वारा पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों से सुभाष चौक पर यातायात का सुगम संचालन भी कराया गया। छात्रों ने वाहन चालकों को हेमलेट, सीट बेल्ट लगाने समेत विभिन्न तरह की जानकारी दी। इसके बाद छात्र एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी विक्रांत वीर ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...