सोनभद्र, अक्टूबर 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। छठ महापर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने चोपन सोन नदी छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था तथा साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि घाटों पर महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी, साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। सोन नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में गोताखोरों के साथ ही एस...