मिर्जापुर, जनवरी 29 -- जिगना। डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी सोमेन बर्मा ने मंगलवार को आपरेशन चक्रव्यूह के तहत पाली बार्डर पर चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज महाकुम्भ में जाने वाले स्नानार्थियों तथा विंध्यवासिनी देवी धाम में जाने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए सतर्कता बरतने का निर्देश दिए। चेकिंग प्वाइंट पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया है। खासतौर पर मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर हर पल निगरानी करने की हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...