भागलपुर, मार्च 6 -- नवगछिया। निज संवाददाता। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने गोपालपुर थाने का निरीक्षण किया। एसपी ने सड़क पर गश्ती और दियारा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में थाना अध्यक्ष से जानकारी ली। गोपालपुर-इस्माईलपुर और गंगा दियारा क्षेत्र में फसल को लेकर किसानों के साथ किसी तरह की आपराधिक गतिविधि नहीं हो इसकी हिदायत दी। दियारा क्षेत्र पर विशेष तौर पर निगरानी करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने थाना अध्यक्ष के साथ लंबित मामले को लेकर भी विस्तार से जानकारी ली और फरारी एवं वारंटी की गिरफ्तारी, जेल से छूटे हुए अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...