चम्पावत, जुलाई 2 -- एसपी अजय गणपति ने चम्पावत कोतवाली को गोद लिया है। कोतवाली को आदर्श थाने के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य में नियुक्त भारतीय पुलिस सेवा के हर अधिकारी को प्रथम तैनाती के एक थाने को गोद लिए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी के विजन के तहत पुलिस व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। इसी क्रम में हर अधिकारी को प्रथम तैनाती के एक थाने को गोद लेना है। एसपी अजय गणपति ने चम्पावत कोतवाली को गोद लिया है। इस दौरान हुई बैठक में स्मार्ट बैरक बनाने, कर्मचारियों के आवासों की संख्या बढ़ाने, पार्किंग निर्माण, शौचालय, वाटर टैंक आदि बनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा एसपी ने कोतवाली में ध्वनि अवशोषित करने वाले पौधे लगाने, शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण के लिये कोतवाली क्षेत्र में मुख्य सार्वजनिक स्थानों में कैमरे ल...