मधेपुरा, अगस्त 1 -- गम्हरिया, एक प्रतिनिधि। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने गम्हरिया थाना निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अकमल हुसैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने निरीक्षण के बाद बताया कि थानाध्यक्ष को कांडों का त्वरित निष्पादन, आरोपी की गिरफ्तारी, वारंट कुर्की का निष्पादन, बेहतर पुलिसिंग के साथ सिरिस्ता में सुधार करने और लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि गम्हरिया पुलिस बेहतर पुलिसिंग कर रही है। निरीक्षण के मौके पर थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, एस आई मनोज कुमार, कन्हैया कुमार, रौशन कुमार, मंजीत सिंह, मनोहर कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...