बगहा, जुलाई 21 -- वाल्मीकिनगर। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में सावन के महीना में लगने वाली श्रावणी मेला एवं त्रिवेणी के संगम तट से विभन्नि शिवालयों में जलाभिषेक के लिए दूर दराज से श्रद्धालु वाल्मीकि नगर पहुंचते हैं। भक्त कांवरियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था नर्धिारण और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बगहा पुलिस जिला के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने रविवार की शाम महाकालेश्वर मंदिर व घाटों पर सुरक्षा को लेकर लिया जायजा। इस अवसर पर मौजूद एसएसबी 21वीं वाहिनी के राहत दल के जवानों को तत्पर रहने का आवश्यक दिशा-नर्दिेश दिया। उनके साथ मौके पर मौजूद बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, बगहा मुख्यालय डीएसपी दयानंद शर्मा, वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह से आवश्यक जानकारी ली। और भीड़भाड़ वाले जगह पर पुलिस बल की तैनाती के साथ सादे ल...