संतकबीरनगर, नवम्बर 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने बुधवार की देर शाम पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग की। जिसमें घटित अपराधों और उसमें हुई कार्रवाई की समीक्षा की। ठंड में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने और रात्रि गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही अपराध नियंत्रण के गुर सिखाए। अभ्यस्त बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने और कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी संदीप कुमार मीना ने विभिन्न अभियानों की समीक्षा की। जिसमें यातायात माह, साइबर अपराध, महिला अपराध की समीक्षा करते हुए जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं व पंजीकृत अभियोगों तथा लंबित विवेचनाओं की विस्तृत चर्चा की। लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध रूप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के...