हरदोई, अक्टूबर 13 -- बेनीगंज, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने रविवार को कोतवाली बेनीगंज का निरीक्षण कर कानून-व्यवस्था और थाना कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, आगंतुक कक्ष, विवेचना कक्ष, बंदीगृह, महिला हेल्प डेस्क एवं कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। एसपी ने अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर व आगंतुक रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही प्राप्त प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी तथा लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि आगामी दीपावली पर्व के मद्देनज़र बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए। वाहन चोरी, लूट एवं नकबजनी जैसी घटनाओं की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने को कहा। महिलाओं से जुड़े अपराधों और तस्करी को रोकने के लिए सीमा क्षेत्रों पर नियमि...