गौरीगंज, दिसम्बर 18 -- अमेठी। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में जनपद के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों, बर्तन व सर्राफा व्यवसायियों, पेट्रोल पंप संचालकों, गेस्ट हाउस संचालकों आदि के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। बैठक में उन्होंने व्यापारियों को ऑपरेशन दृष्टि के तहत जागरूक करते हुए उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु प्रेरित किया। एसपी ने सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान से बड़ी धनराशि ले जाने के दौरान पुलिस सहायता लेने के लिए कहा। साथ ही उनकी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। बैठक में एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ कई व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...