सीतामढ़ी, जनवरी 2 -- सीतामढ़ी। जिले में आम जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस को जन शिकायत सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई की गई। शिकायत सुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं एसपी के समक्ष रखीं। एसपी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान पुलिस की प्राथमिकता है और शिकायतकर्ताओं को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या की ...