अमरोहा, जुलाई 9 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को नए कानून बीएनएस के सफल प्रभावी क्रियान्वयन के साथ पुलिस प्रणाली को तकनीकी व आधुनिक रूप से सक्षम बनाने के लिए थानों पर नियुक्त हल्का प्रभारियों व विवेचकों को 29 टैबलेट एवं बीट आरक्षियों को 327 स्मार्ट फोन का वितरण किया। एसपी ने बताया कि इस कदम से नए कानून से जुड़ी डिजिटल प्रक्रिया, समयबद्ध कार्रवाई, केस डायरी लेखन, गवाहों का संरक्षण, गिरफ्तारी व समन की प्रक्रिया को तेजी और पारदर्शी एवं प्रमाणिक रूप में संपादित किया जा सकेगा। बताया कि नए कानूनों में जांच की गुणवत्ता व विश्वसनीयता को बढ़ावा देने के लिए फोरेंसिक साक्ष्य संग्रह और वीडियोग्राफी पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। दरअसल, बीएनएस में घटनाओं की ऑनलाइन रिपोर्टिंग, बयानों की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग, समन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजने के...