चतरा, मई 8 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। चतरा एसपी विकास पांडे ने बुधवार को हंटरगंज थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना के कांड पंजी का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी और पुलिस इंस्पेक्टर के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा किया। एसपी ने थाना के रजिस्टर्ड प्राथमिकी मामलों का जानकारी लिया। सभी केस के अधतन स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान थाना के लंबित मामलों का सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसपी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी के साथ क्षेत्र के शांति व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा, एसआई पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, नीतीश कुमार, दिलीप यादव, वीर बहादुर सिंह सह...