गोपालगंज, सितम्बर 2 -- सिधवलिया। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने सोमवार की देर रात सिधवलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना सिरिस्ता, दैनिक रजिस्टर सहित विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यप्रणाली की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसपी दीक्षित ने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, शराब बरामदगी, हाईवे सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध और शराब माफिया पर नकेल कसने में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के मौके पर एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सोमदेव झा समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...