बक्सर, जून 25 -- नावानगर। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिकरौल थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस एवं थाना के महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। फरारी, वारंटी व कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपराध नियंत्रण को लेकर नियमित गश्त करने, डायल 112 के क्रियाकलाप पर विशेष ध्यान देने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...