अमरोहा, अगस्त 31 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने शनिवार को गजरौला थाने की साइबर सेल का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के निर्देश दिए। साइबर सेल थाना अमरोहा देहात टीम के कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने में किसी प्रकार की देरी नहीं हो। बताया कि प्रत्येक थाने पर साइबर सेल के गठन होने पर किसी भी समस्या के निवारण के लिए अब सीधे अपने स्थानीय थाना स्तर पर ही कार्रवाई की जाएगी। पीडितों को साइबर थाना आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वह डिजिटल उपकरणों एवं व्यक्तिगत जानकारियों को सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध साइबर गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अंजान कॉल अथवा ई...