बरेली, जनवरी 17 -- शीशगढ़। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने गुरुवार को शीशगढ़ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना भवन, अभिलेख कक्ष, मालखाना, बैरक, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, भोजनालय समेत विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन किया। साफ-सफाई और अभिलेखों के रख रखाव पर संतोष जताते हुए कुछ कमियों पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए। एसपी ने लंबित विवेचनाओं की गुणवत्ता, वारंट तामीली, जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण और सीसीटीएनएस डाटा एंट्री की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने थाना प्रभारी व स्टाफ को अपराध नियंत्रण में सक्रियता बढ़ाने, अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने और आमजन की समस्याओं का त्वरित व संवेदनशील निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। दीवार पर सीलन देख उन्होंने प्रस्ताव बनाकर ...