कटिहार, मई 9 -- कटिहार, एक संवाददाता पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने नगर और सहायक थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण किया। एसपी ने निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में निरंतर एक्टिव मोड में रहने का आदेश दिया है। उन्होंने चौक चौराहों पर तैनात रहने वाले सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को कई बिंदुओं पर निदेशित किया।एसपी ने गश्ती दल और डायल 112 के पुलिस पदाधिकारियों को अपना काम सही तरीके से सही समय पर करने का हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...