गोपालगंज, दिसम्बर 30 -- मांझागढ़। मंगलवार को एसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने मांझागढ़ थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में संधारित दैनिक कांड पंजी, स्टेशन डायरी, मालखाना रजिस्टर, वारंट निष्पादन रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की गहन जांच की। एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, नियमित गश्ती बढ़ाने एवं विधि-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने न थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण एवं पुलिस की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया तथा आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...