गोपालगंज, अक्टूबर 31 -- गोपालगंज। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से एसपी अवधेश दीक्षित ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित थाना प्रभारी, सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय ग्रामीणों और मतदाताओं से बातचीत कर मतदान केंद्रों की स्थिति और संवेदनशीलता की जानकारी ली। एसपी ने आम जनता से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन प्रत्येक मतदाता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सजग है। चुनाव को लेकर जिले में सघन वाहन जांच अभियान शुरू गोपालगंज। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांति...