गौरीगंज, जनवरी 25 -- शुकुल बाजार। स्थानीय थाने से करीब 12 किलोमीटर दूर गोमती नदी के तट पर अयोध्या जनपद की सीमा से सटे उरेरमऊ गांव में नवनिर्मित पिंक पुलिस बूथ का उद्घाटन एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने शनिवार की देर शाम किया। इस बूथ से महिलाओं व बालिकाओं को त्वरित पुलिस सहायता मिल सकेगी। इंडोरामा प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर के सहयोग से निर्मित पिंक बूथ का लोकार्पण करते हुए एसपी ने कहा कि उरेरमऊ क्षेत्र अमेठी और अयोध्या की सीमा पर स्थित होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है। यहां से एक जनपद से दूसरे जनपद में आवागमन आसान होने के कारण असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए गोमती तट पर पुलिस बूथ की स्थापना की गई है। इससे दोनों जनपदों की पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा और सीमावर्ती गांवों में निगरानी बढ़ेगी। खासकर महिला संबंधी अपराधों पर त्...