हाथरस, नवम्बर 8 -- हाथरस। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई। इसके बाद परेड में शामिल पुलिस कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। पुलिस अधीक्षक को परेड द्वारा सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों की वर्दी को देखा गया। साफ-स्वच्छ वर्दी धारण करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। इसके बाद परेड कराई गई। रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशिक्षण काल उनके भविष्य की नींव है। इस दौरान प्राप्त होने वाला शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण उनके संपूर्ण पुलिस सेवा में मार्गदर्शक बनेगा, रिक्रूट्स को मेहनत, लगन के साथ प्रशिक्षण में सहभागिता करने, दक्षता हासिल करने और व्यवहार ...