श्रावस्ती, सितम्बर 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। नवागत पुलिस अधीक्षक ने सोमवार देर शाम को नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती का निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की सभी शाखाओं की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। नवागत पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी सोमवार देर शाम को नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के रजिस्ट्ररों की जांच की। साथ ही पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैठक में बीट बुक की जांच की और आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में सक्रिय भ्रमण, रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी करने, जनता के साथ विनम्र व्यवहार करने, शिकायतों का समय से निस्तारण और जनविश्वास बढ़...