शामली, अप्रैल 11 -- गुरुवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने कानून व्यावस्था को और प्रभावी ढंग से चुस्त दुरूस्त किए जाने के लिए तीन थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। जहां शामली कोतवाली प्रभारी के पद पर तैनात समयपाल अत्री को एसओजी प्रभारी के पद पर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, थानाभवन प्रभारी विरेन्द्र कसाना को शामली कोतवाली व कैराना के कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को थानाभवन प्रभारी बनाया गया है। जबकि, कैराना कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी बिजेन्द्र सिंह रावत को दी गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों के फेर बदल किए जाने से जिले में कानून व्यवस्था और दुरूस्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...