गुमला, जून 15 -- डुमरी। गुमला एसपी हारिश बिन जमां ने शनिवार को डुमरी थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना प्रभारी अनुज कुमार सहित पुलिस अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने विशेष रूप से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों और अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाए। इसके साथ ही एनजीटी के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध बालू उठाव पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी अनुज कुमार, एसआई विजय सिंह सुंडी, आनंदी साहू, एएसआई रवि भारती सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...