शामली, जुलाई 21 -- रविवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने शहर के बुढाना रोड स्थित नए प्रतिष्ठान कुमार डायग्नोस्टिक का फीता काटकर शुभारंभ किया। कुमार डायग्नोस्टिक अब घर जाकर ही सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट मुहैया करायेगा। रविवार को शहर के बुढाना रोड स्थित नए प्रतिष्ठान डॉ लाल पैथलैब्स, कुमार डायग्नोस्टिक का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम व एसडीएम विनय प्रताप भदौरिया ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ प्रदीप गोयल, डॉ दिव्य स्वरूप भटनागर, एसओजी प्रभारी समयपाल अत्री, सीएचसी प्रभारी डा. दीपक कुमार, आर्थो सर्जन डा. रामनिवास, डा. राघव अग्रवाल, अनुराग शर्मा, पुनीत द्विवेदी, चीफ फार्मासिस्ट ताहिर, यूएस भट्ट, मनोज वर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...