किशनगंज, मार्च 8 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को टेढ़ागाछ एवं फतेहपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानों द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर से दिया गया । घंटों चले जांच के बाद एसपी द्वारा थाना में दर्ज किए गए मामलों के निष्पादन एवं कांड में आरोपी बनाए गए लोगों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी ली। साथ ही अभिलेखों का निरीक्षण कर कांड के निष्पादन की हकीकत को जाना। एसपी ने थाना अध्यक्ष को गंभीर मामलों में दर्ज कराए गए कांडों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के अलावा नामजद लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी मामलों को गंभीरता से लेने व ...