शाहजहांपुर, मई 30 -- जलालाबाद। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जलालाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना जलालाबाद पर सलामी भी दी गई तत्पश्चात वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मैस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चैक किया गया और अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिये गये। द्वारा थाने पर अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई की प्रशंसा की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के परिसर में माल मुकदमाती वाहनों को वर्षवार सुव्यवस्थित रूप से रखे जाने एवं ऐसे लावारिस वाहन, जो काफी वर्षों से थाने पर खड़े है, उनकी नीलामी हेतु नियमानुसार कार्यवाही कराये जाने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर शस्त्र...