लातेहार, फरवरी 13 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बुधवार को छिपादोहर थाना का निरीक्षण किया। जांच के दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधित मामलों की बारीकी से जांच किया। एसपी ने दर्ज कांड के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं लंबित मामलों के जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने केड पिकेट में आईआरबी 4 एफ कंपनी और सैट 137 का भी निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर एसपी कुमार गौरव, डीएसपी भरत राम ,थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार,विकाशेंदु त्रिपाठी एएसआई राजेश कुमार के अलावे आईआरबी, सैट और जिला पुलिस के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...