उन्नाव, जुलाई 12 -- परियर। सदर तहसील के परियर गंगा तट से सावन माह में श्रद्धालु गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर जल भरते हैं। कांवड़ियों की टोली जलाभिषेक करने शिव मंदिरों के लिए इसी तट से जाते हैं। शनिवार को यात्रा को लेकर एसपी दीपक भूकर ने परियर में बने कावड़िया सहायता बूथ पर व्यवस्था का जायजा लिया। उसके बाद गंगा तट की तरफ एसपी का काफिला पहुंचा। इस मौके पर सफीपुर एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा, सफीपुर सीओ मधुपनाथ मिश्र, इंस्पेक्टर एसएन त्रिपाठी, परियर चौकी प्रभारी अनिल कुमार राजपूत सहित कई विभाग के लोग मौजूद रहे। घाटों पर सफाई कराने के दिए निर्देश बांगरमऊ। एसडीएम शुभम यादव व सीओ अरविंद कुमार ने कांवड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए क्षेत्र के नानामऊ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने पड़ोसी गांवों में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों को सफाई कर्मिय...