पूर्णिया, नवम्बर 24 -- कसबा, एक संवाददाता। विधि व्यवस्था की जानकारी को लेकर सोमवार दोपहर एसपी स्वीटी सहरावत ने कसबा थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाना के विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सभी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने कसबा थाना के सभी चौकीदार व दफेदारों को विधानसभा चुनाव में अच्छी भागीदारी को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी चौकीदारों व दफेदारों को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कसबा के सभी दफेदारों व चौकीदारों ने चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने में काफी मेहनत व लगन से अपने कार्यो को किया। इस मौके पर कसबा थाना के सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...