बलिया, फरवरी 15 -- बलिया। लम्बे समय बाद पुलिस महकमा में बड़ा फेरबदल हुआ है। कई थानाध्यक्ष तो दो साल से अधिक समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे। चर्चा है कि अगले कुछ दिनों में और कई एस हटाये जा सकते हैं। एसपी ओमवीर सिंह ने फिलहाल 14 थानेदारों का कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्होंने हल्दी एसओ मिथिलेश कुमार को दुबहड़ तथा यहां पर तैनात राकेश सिंह को बैरिया का एसओ बनाया है। रसड़ा में तैनात विश्वदीप सिंह को हल्दी का एसओ बनाया है। इसी प्रकार बैरिया में तैनात रामायण सिंह को सुखपुरा तथा वहां पर तैनात योगेंद्र प्रसाद सिंह को साइबर थाना प्रभारी नियुक्त किया है। साइबर थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी को नरही तथा वहां पर तैनात सुनील चंद्र तिवारी को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया है। प्रभारी पाक्सो सेल अजय त्रिपाठी को फेफना तथा वहां पर तैनात बृजमोहन सरोज को ड...