संतकबीरनगर, जून 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने रिजर्व पुलिस लाइन में बिल्डिंग व आरटीसी बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कमियों को सुधार करने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसपी संदीप कुमार मीना ने पुलिस लाइन में प्रस्तावित आरक्षीगण की ट्रेनिंग के दृष्टिगत भ्रमण कर आरटीसी बैरक, शौचालय, स्नानागार, पानी आदि मूलभूत सुविधाओ का हाल जाना। आरटीसी बैरक में पर्याप्त संख्या में पंखे व बल्व लगवाने, तख्त तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। पर्याप्त संख्या में शौचालय व स्नानागार की व्यवस्था उच्च सफाई के साथ करने को कहा। प्रस्तावित आरक्षीगण की ट्रेनिंग से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाओं की कमियों की पूर्ति कर अच्छे ढंग से कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सीओ लाइंस अभयनाथ मिश्रा, प्रतिसार...