उरई, नवम्बर 28 -- आटा। आटा थाना पुलिस के कार्यों और व्यवस्था को परखने पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष की टीमवर्क और फील्ड ऐक्शन की सराहना करते हुए रिकॉर्ड अपडेट रखने और विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण पर विशेष जोर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार को आटा थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों, कंप्यूटराइज्ड रिकॉर्ड, जीडी रजिस्टर, मालखाना, हवालात तथा एचएस इंडेक्स का गहन अवलोकन किया। एसपी ने पाया कि अधिकांश अभिलेख सुव्यवस्थित स्थिति में रखे गए हैं। इस पर उन्होंने थानाध्यक्ष अजय सिंह और उनकी टीम की कार्यशैली की सराहना की। एसपी ने लंबित विवेचनाओं को समय पर निपटाने, वांछित और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने तथा प्रभावी पेट्रोलिंग क...