भभुआ, जनवरी 31 -- (पेज तीन की पैनल खबर) भभुआ। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने शुक्रवार को चैनपुर थाना परिसर में अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक की। लम्बित काण्डो के निष्पादन के लिए समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में लम्बित कांण्डो का त्वरित निष्पादन हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। हि.प्र. शराब के साथ दो आरोपित गिरफ्तार चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त की है। दोनों यूपी की ओर से बाइक से शराब लेकर आ रहे थे। उनकी बाइक रोकवाकर जांच की गई तो उसमें से 12.825 लीटर विदेशी शराब मिली। गिरफ्तार आरोपितों में चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना निवासी रोहित चौहान व नंदु पासवान शामिल हैं। महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल भभुआ। जिले की भभुआ-चैनपुर मुख्य सड़क...