किशनगंज, जनवरी 6 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता सोमवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा पुलिस निरीक्षक कार्यालय बहादुरगंज का औचक निरीक्षण किया गया। थाना पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई एवं विभिन्न पंजियो का अवलोकन किया गया पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार के अनुसार पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण के उपरांत कई आवश्यक निर्देश भी दिया जिसके तहत लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन, आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गुंडा परेड करवाने, थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गशती की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक को थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार थान...