पीलीभीत, मार्च 6 -- सपा के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी और डीएम से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा समेत अन्य सपाईयों ने अधिकारियों को दिए मांग पत्र में कहा कि पुलिस द्वारा समुदाय विशेष के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को जबरन उतरवाया जा रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार निर्धारित आवाज में लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रमजान के माह में लाउडस्पीकर का प्रयोग न होने से रोजेदारों को दिक्कतें हो रही हैं। सपा जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, नरेंद्र मिश्रा कट्टर, अमित पाठक, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शुक्ला, आशीष सक्सेना, धनपत वर्मा, दिनेश कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...