मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने मंगलवार शाम दिल्ली-दून हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान एनएचआई के अफसर भी उनके साथ मौजूद रहे। सभी ने हाईवे पर बने ब्लॉक स्पॉट व उन्हें खत्म किये जाने को लेकर पूर्व में बनाई गई रणनीति पर चर्चा की। करीब दो घंटे एसपी सिटी वहां मौजूद रहे जो जल्द अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे। हाईवे पर कुल 23 ब्लॉक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हर बार इन स्पॉट का मुद्दा उठाया गया और उनको खत्म करने को लेकर चर्चा हुई। विगत दिनों हुई बैठक में एनएचआई और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले ब्लैक स्पॉट पर चर्चा की गई और उन्हें निराकरण के निर्देश दिए गए। मंगलवार शाम एसपी ट्रैफिक यही देखने के लिए दिल्ली-दून हाईवे पर पहुंच गए। उन्होंने एनएचआई और पीडब्ल्यूड...