सासाराम, मई 26 -- सासाराम, नगर संवाददाता। एसपी जैन कॉलेज में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-28 का पंजीयन पत्र वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि स्नातक सत्र 2024-28 के सभी छात्र-छात्राओं का पंजीयन पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया है। कॉलेज में सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक वितरण कार्य किया जा रहा है। सभी छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि महाविद्यालय कार्य दिवस में अपना पंजीयन प्रपत्र अपने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द प्राप्त कर लें। कहा कि तीनों संकायों विज्ञान, कला व कामर्स के संबधित विभाग में पंजीयन पत्र का वितरण कार्य हो रहा है, उसे समय रहते प्राप्त कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...