फिरोजाबाद, सितम्बर 23 -- संभल से स्थानांतरण होकर फिरोजाबाद आए अनुज चौधरी ने सोमवार को एसपी देहात के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर जोर दिया। सोमवार को एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने पुलिस लाइन पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान अधीनस्थों ने एसपी ग्रामीण का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। फरियादियों की समस्याएं प्रमुखता से हल हों। कानून को कोई अपने हाथों में नहीं ले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...