लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता मुख्य सचिव एसपी गोयल ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डिफेंस कारिडोर व एक्सप्रेसवे के किनारे बन रहे इंडस्ट्रियल मैन्यूफैक्चरिंग एवं लाजिस्टिक कलस्टर के लिए जमीन अधिग्रहण में आ रही बाधाओं को दूर कराया जाए। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के कामकाज की समीक्षा की। यूपीडा के एसीईओ श्रीहरि प्रताप शाही ने गंगा एक्सप्रेसवे समेत कई परियोजनाओं की अब तक की प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी। बैठक में यूपीडा के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...