रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- किच्छा, संवाददाता। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने सोमवार को दरऊ चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चौक के आसपास अतिक्रमण हटाने के साथ ही यहां ट्रैफिक लाइट लगाने पर विचार किया जाएगा। पिछले काफी समय से व्यापारी दरऊ चौक के कट को बंद करने का विरोध कर रहे थे। व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन ने दरऊ चौक का कट बंद कर दिया है और वहां से गुजरने वालों के लिए रिलायंस पेट्रोल पंप और सिटी पैलेस के सामने वैकल्पिक कट बनाए हैं। इस कारण यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। व्यापारी दरऊ चौक के कट को खोलने की मांग कर रहे हैं। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि उन्होंने यातायात पुलिस के साथ इस मामले पर चर्चा की है। बैठक कर चौक पर ट्रैफिक लाइट चालू करने और दुर्घटनाओं की समस्या के निस्तारण के प्रयास किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...