सीतापुर, अगस्त 30 -- झरेखापुर। इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के एक निवासी महिला ने विपक्षी व थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। बेलामऊ कला निवासी रेखा शुक्ला ने बताया उसे पड़ोसी द्वारा आये दिन गालीगलौज व अभद्रता की जाती है। संबंध में पीड़िता ने थाने मे प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन थाना प्रभारी मे पीड़िता के प्रार्थनापत्र को संज्ञान न लेकर उल्टा पीडिता व उसके पति पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। जिससे विपक्षियों का मनोबल और बढ गया है। पीड़िता का आरोप है कि थाना प्रभारी द्वारा विपक्षीगणों से मिलकर पीडिता व उसके पति को संगीन धाराओं मे फंसाकर जेल भेजने व हत्या भी करायी जा सकती है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...