खगडि़या, दिसम्बर 24 -- खगड़िया, नगर संवाददाता अलौली थानाक्षेत्र के सहसी गांव के प्रवीण कुमार ने एसपी को आवेदन देकर बेटे के साथ मारपीट करने की शिकायत की है। उन्होंने दिए आवेदन में कहा कि मनीष कुमार, बंटी कुमार समेत चार अन्य अज्ञात लोगों ने उनके बेटे के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस दौरान सोने के चेन छीनने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...