देवघर, मई 6 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गौरीपुर गांव निवासी रामफल पंडित उर्फ गुड्डू ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया कि एक सप्ताह पहले गांव के ही दबंगों द्वारा कुटिया में आग लगा देने से नकदी समेत 2 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था। इसकी जानकारी थाना प्रभारी को देने के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। उसके पश्चात गांव के दबंगों द्वारा लगातार जान मारने व गांव से भाग देने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। बताया की कुटिया में आग लगा देने से नकदी, गैस सिलेंडर, चावल, आटा, दाल, कपड़ा, बर्तन, चौकी व खाने-पीने का अन्य सामान जलकर खाक हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...