श्रावस्ती, नवम्बर 28 -- इकौना। इकौना तहसील अधिवक्ता संघ ने एसपी की ओर से एक वकील को दलाल कहे जाने का विरोध जताया। संघ अध्यक्ष उदयराज पांडेय ने बताया कि एसपी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान तहसील के अधिवक्ता प्रभाकर त्रिपाठी के लिए दलाल शब्द का उपयोग करते हुए बयानबाजी की है। इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। संघ इसकी निंदा करता है। उन्होंने बताया कि विरोध में संघ ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध जताया। इस दौरान संघ की ओर से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...